Diginame क्या हैं ?
CSC के द्वारा चालू किया गया एक सर्विस हैं जो Diginame के नाम से शुरू किया गया हैं, इसके जरिये आप अपना खुद का बिजनेस को Website के जरिये online ले जा सकते हैं. अगर शोर्ट में समझा जाये तो diginame एक मेन वेबसाइट हैं जिसके जरिये आप अपने वेबसाइट के लिए Domain खरीद खरीद सकते हैं और एक वेबसाइट बनाकर अपना बिजनेस को ऑनलाइन ले जा सकते हैं.
Diginame से वेबसाइट कैसे बनायें ?
- वेबसाइट बनाना हुवा आसन, आपको सबसे पहले दिजिनेम से एक डोमेन खरीदना होगा.
- Domain खरीदने के बाद आपको अपने डोमेन को name server पर public करना होगा.
- अकाउंट एक्टिव हो जाने के बाद आप अपने वेबसाइट को diginame सर्विस पर बनाये गए टेम्पलेट का उसे करके एक वेबसाइट बना सकते हैं.
- आपको टेम्पलेट पर बहुत सारे इनफार्मेशन दिया जायेगा सिर्फ आप उसे एडिट करके अपना खुद का डिजाइन दे सकते हैं.
- आप चाहे तो इनके सर्विस से कुछ खर्च करके और सारे टेम्पलेट या न्यू फीचर्स को ले सकते हैं.
- अपने वेबसाइट को सही से डिजाइन करने के बाद पब्लिक कर सकते हैं.
- फिर आप अपने वेबसाइट पर अपनी जानकारी और अपने बिजनस से जुडी जानकारी शेयर कर सकते हैं.
CSC Diginame पर Domain कैसे खरीदें ?
सबसे पहले आपको अपने CSC Portal को लॉग इन करना होगा फिर आप डैशबोर्ड पर सर्च के आप्शन पर diginame लिख कर सर्च कर सकते हैं. आपके सामने रिजल्ट आ जायेगा उस पर क्लिक करना होगा, फिर आप लॉग इन पर जा के अपना csc id और password के साथ लॉग इन कर सकते हैं.
- जब भी आप Domain लेंगे तो सबसे पहले आपको अच्छे से एक सही नाम चुन लेना चाहिए.
- डोमेन नाम available होने पर आप buy now करके check out करके अपना payment csc wallet से कर सकते हैं.
0 Comments