Header Ads Widget

Letest Updated

6/recent/ticker-posts

ए.पी.जे.अब्दुल कलाम ज़ी की जीवनी

" ए.पी.जे.अब्दुल  कलाम ज़ी की जीवनी "

मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से प्रसिद्ध एपीजे अब्दुल कलाम (English – Dr APJ Abdul Kalam) का भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और उनके योगदान के लिए आज भी पूरा भारत उन्हें शत शत नमन करता है।


ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी 


संक्षिप्त विवरण

नामए.पी.जे. अब्दुल कलाम
पूरा नाम अब्दुल फकीर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम
जन्म15 अक्टूबर 1931
जन्म स्थानधनुषकोड़ी गांव (रामेश्वरम, तमिलनाडु)
पिता का नाम जैनुलाब्दीन
माता का नामअशियाम्मा
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्ममुस्लिम
जाति कलाम

जन्म

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को धनुषकोड़ी गांव (रामेश्वरम, तमिलनाडु) में हुआ था।

अब्दुल कलाम के पिता का नाम जैनुलाब्दीन था और माता का नाम अशियाम्मा था

एपीजे अब्दुल कलाम के 3 भाई और 5 बहन थी.

अब्दुल कलाम का पूरा नाम

ए.पी.जे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अब्दुल फकीर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम है.

शिक्षा

ए.पी.जे अब्दुल कलाम ने अपनी शिक्षा 5 वर्ष की आयु में रामेश्वरम के पंचायत प्राथमिक विश्वविद्यालय में शुरू की थी.

अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए उन्होंने अखबार बांटने का कार्य भी किया था.

एपीजे अब्दुल कलाम ने 1950 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अंतरिक्ष विज्ञान में ग्रेजुएशन कंपलीट की.

ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद में हावरक्राफ्ट परियोजना पर काम करने के लिए उन्होंने भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में प्रवेश लिया.

ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी


भारत में योगदान

1962 में उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में प्रवेश किया और वहां पर उन्होंने उपग्रह प्रक्षेपण परियोजना को सफलतापूर्वक संपन्न किया.

इस परियोजना के अनुसार उन्होंने भारत में पहले स्वदेशी उपकरण प्रेक्षण ज्ञान एस.एल.वी 3 के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसको उन्होंने 1982 में रोहिणी उपग्रह को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था.

इनके अलावा उन्होंने कुछ मिसाइलों के डिजाइन भी तैयार किए जिसमें से उन्होंने अग्नि और पृथ्वी प्रक्षेपास्त्र को स्वदेशी तरीके से भी बनाया था. 1998 में उन्होंने पोखरण में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण भी किया.

18 जुलाई 2002 को कलाम को भारत के राष्ट्रपति के पद पर आसीन किया गया और 25 जुलाई 2002 में संसद भवन के अशोक कक्ष में उनको राष्ट्रपति की शपथ भी दिलाई गई.

कलाम द्वारा लिखी गई किताबें

Sr. No.Book NamePublished Year
1.India 2020: A Vision for the New Millennium1998
2.Wings of Fire: An Autobiography1999
3.Ignited Minds: Unleashing the Power within India2002
4.The Luminous Sparks: A Biography in Verse and Colours2004
5.Guiding Souls: Dialogues on the Purpose of Life2005
6.Mission of India: A Vision of Indian Youth2005
7.Inspiring Thoughts: Quotation Series2007
8.You Are Born to Blossom: Take My Journey Beyond2011
9.The Scientific India: A Twenty First Century Guide to the World around Us2011
10.Failure to Success: Legendry Lives2011
11.Target 3 Billion2011
12.You are Unique: Scale New Heights by Thoughts and Actions2012
13.Turning Points: A Journey through Challenges2012
14.Indomitable Spirit2013
15.Spirit of India2013
16.Thoughts for Change: We Can Do It2013
17.My Journey: Transforming Dreams into Actions2013
18.Governance for Growth in India2014
19.Manifesto for Change2014
20.Forge Your Future: Candid, Forthright, Inspiring2014
21.Beyond 2020: A Vision for Tomorrow’s India2014
22.The Guiding Light: A Selection of Quotations from My Favourite Books2015
23.Reignited: Scientific Pathways to a Brighter Future2015
24.The Family and the Nation2015
25.Transcendence My Spiritual Experiences2015

एपीजे अब्दुल कलाम को मिले सम्मान और पुरस्कार

सम्मान का वर्ष

सम्मान/पुरस्कार का नाम

2014डॉक्टर ऑफ़ साइन्स
2012डॉक्टर ऑफ़ लॉज़ (मानद उपाधि)
2011आइ॰ई॰ई॰ई॰ मानद सदस्यता
2010डॉक्टर ऑफ इन्जीनियरिंग
2009मानद डॉक्टरेट
2009हूवर मेडल
2009वॉन कार्मन विंग्स अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड
2008डॉक्टर ऑफ इन्जीनियरिंग (मानद उपाधि)
2008डॉक्टर ऑफ साइन्स (मानद उपाधि)
2007डॉक्टर ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी की मानद उपाधि
2007किंग चार्ल्स II मेडल
2007डॉक्टर ऑफ साइन्स की मानद उपाधि
2000रामानुजन पुरस्कार
1998वीर सावरकर पुरस्कार
1997इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार
1997भारत रत्न
1994विशिष्ट शोधार्थी
1990पद्म विभूषण
1981पद्म भूषण

निधन

Dr APJ Abdul Kalam death

एपीजे अब्दुल कलाम का 27 जुलाई 2015 की शाम को निधन हो गया. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ.

Post a Comment

0 Comments