करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 02 अक्टूबर 2020Current Affairs in a row: 02 October 2020
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

Gyani Kida 5G करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा
है, इसमें
अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• जिस राज्य सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए जल कल योजना शुरू की है- आंध्र प्रदेश
• वेदांतु नामक ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफार्म के ब्रांड एम्बेसडर जिसे नियुक्त किया गया- आमिर खान
• हाल ही में पुणे स्थित ‘सीरम इंस्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने COVID-19 वैक्सीन के उत्पादन को 100 मिलियन खुराक से बढ़ाकर जितने मिलियन खुराक करने की घोषणा की है-200 मिलियन
• अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-02 अक्टूबर
• कंबोडिया में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- देवयानी उत्तम खोबरागड़े
• फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए जिस राज्य के पलक्कड़ जिले में हाल ही में राज्य के पहले व देश के बीसवें मेगा फूड पार्क की शुरुआत की गई- केरल
• जिस देश ने ऐस्टरॉयड के खनन के लिए रोबोट ‘asteroid mining robot’ स्पेस में भेज रहा है- चीन
• जिस देश में स्थित सित्वे बंदरगाह का संचालन भारत अगले वर्ष की पहली तिमाही में शुरू कर देगा- म्यांमार
• भारत जिस देश के हुलहुमाले में एक सौ बेड वाला कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगा- मालदीव
• बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने हाल ही में जिसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- सौरव गांगुली
0 Comments