कानपुर. कानपुर में स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) ने बीएड और एमएड के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट कर दिया है. वे अब आखिरी साल में एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.
जो छात्र अभी बीएड और एमएड के अंतिम वर्ष में उनके पेपर 9 अक्टूबर से प्रस्तावित है. इसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. यह फैसला सोमवार को कुलपति प्रो. निलीमा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में हो चुका है. इस मीटिंग में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. विवि के रजिस्ट्रार डाॅ. अनिल कुमार यादव ने कहा कि बीएड और एमएड के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने के अलावा काॅलेज के विभिन्न मुद्दों पर इस दौरान चर्चा हुई. कुछ मामलों पर जांच का आदेश भी दिया गया है
कानपुर विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. कमलेश यादव बीएड और एमएड के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की मांग की थी. बताया गया था कि मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों की कंटेनमेंट जोन में रहने के कारण परीक्षा छूट गई थी. फिर इस वजह से समिति ने दोबारा पेपर कराने का फैसला किया था.
इस दौरान मेजर एसडी सिंह आयुर्वेदिक कॉलेज में चार छात्र नकल में पकड़े गए थे. उन्होंने सप्लीमेंटरी देकर परीक्षा पास कर ली. छात्रों ने मुख्य परीक्षा में पास करने का अनुरोध किया था. जिस पर कि समिति ने यूएफएम कमेटी से रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद ही अंतिम फैसला होगा.
0 Comments