करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 15 सितम्बर 2020

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत
किया जा रहा है, इसमें इंजीनियर्स डे और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में कार्मिक मंत्रालय ने जिसको विश्व बैंक के कार्यकारी
निदेशक के रूप में नियुक्त किया है- राजेश
खुल्लर
• हिंद महासागर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से
अमेरिका ने जिस देश के साथ एक रक्षा सहयोग कार्यढांचे पर हस्ताक्षर किये हैं- मालदीव
• जिस देश की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले
में बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया एज़ारेंका को हराकर अपना तीसरा ग्रैंड
स्लैम जीत लिया है- जापान
• हाल ही में जिस देश ने अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच कतर (दोहा)
में होने वाली अंतर-अफगान वार्ता के शुरुआती समारोह में भाग लेकर तालिबान पर अपनी
बदलती रणनीति का संकेत दिया है- भारत
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में जिस राज्य की जलापूर्ति व सीवर
से जुड़ी 543.28 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया- बिहार
• भारत को अगले जितने साल के लिए आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की एक संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य
चुना गया है- चार
• हाल ही में जदयू पार्टी के जिस सांसद को एक बार फिर से राज्यसभा का
उपसभापति चुना गया है- हरिवंश नारायण सिंह
• इंजीनियर्स डे (Engineers
Day) जिस दिन मनाया जाता है-15 सितम्बर
• उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा के निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम
बदलकर जिसके नाम पर करने की घोषणा की- छत्रपति
शिवाजी महाराज
• हाल ही में जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में जिसे चुना गया है- योशिहिदे सुगा
0 Comments