टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 14 सितम्बर 2020
टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 सितम्बर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें
मुख्य रूप से हिन्दी दिवस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
योगी
सरकार का बड़ा फैसला, UPSSF के गठन की
अधिसूचना जारी की
इस फोर्स को किसी की गिरफ्तारी के लिए वारंट की
आवश्यकता नहीं होगी. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के अनुसार, बल
का कोई सदस्य किसी मजिस्ट्रेट के किसी आदेश के बिना तथा किसी वारंट के बिना किसी
व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है.
इस बल के शुरुआत में पीएसी से पांच बटालियनों का
गठन किया जाएगा. इसमें सीधी भर्ती का अधिकार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं
प्रोन्नति बोर्ड को दिया गया है. गृह विभाग के मुताबिक शुरुआत में सुरक्षा बल में 9919 जवान होंगे. इन पर एक वर्ष में 1747 करोड़ रुपये खर्च
होना का अनुमान लगाया गया है.
IPL 2020:
आईपीएल मैच कब, कहां और कैसे
देखें, जानिए पूरी डिटेल्स
बीसीसीआई के मुताबिक, टूर्नामेंट
का पहला मैच मैच पिछली बार की उप-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और विजेता मुंबई
इंडियंस के बीच 19 सितंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल का आयोजन पहले 29 मार्च
2020 से भारत में ही होना था.
आईपीएल के इतिहास में ऐसा तीसरी बार होगा जब इसका
आयोजन भारत से बाहर हो रहा है. इससे पहले साल 2009 में लोकसभा चुनाव के
कारण आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में और साल 2014 में
यूएई में हुआ था. आईपीएल 13 का आयोजन इस साल 29
मार्च से होना था लेकिन कोविड 19 महामारी
(COVID-19) के कारण इस से अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
Hindi
Diwas 2020: जानें हिन्दी दिवस से जुड़ी रोचक
जानकारी
हिन्दी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश में
लोगों को हिन्दी के प्रति जागरूक करना है. हिन्दी का उपयोग किए बिना हिन्दी भाषा
का विकास नहीं हो सकता है. सभी सरकारी कार्यालयों में अंग्रेज़ी के जगह पर हिन्दी
का उपयोग करने की सलाह दी जाती है. हिन्दी दिवस के दौरान कई कार्यक्रम होते हैं. विश्व
में हिंदी बोलने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
हिन्दी दिवस प्रत्येक साल 14 सितंबर
को मनाया जाता है. संविधान सभा द्वारा 14 सितंबर 1949 को एक मत से निर्णय लिया गया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी. इसी
अहम निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने हेतु तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में
प्रसारित करने के उद्देश्य से साल 1953 से संपूर्ण भारत में
14 सितंबर को प्रत्येक साल हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है.
भारतीय
मूल की पहली अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा गया स्पेसक्राफ्ट का नाम
नॉर्थरोप ग्रुमैन के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय
अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होने वाले एक अमेरिकी वाणिज्यिक कार्गो स्पेसक्राफ्ट
का नाम कल्पना चावला के नाम पर रखने का निर्णय मानव अंतरिक्ष यान में उनके
महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करने के लिए लिया गया है. वे अंतरिक्ष में प्रवेश
करने वाली पहली भारत में जन्मी महिला थीं.
इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि, जबकि
कल्पना चावला ने अंतरिक्ष कार्यक्रम की सेवा में अंतिम बलिदान दिया था, उनकी
विरासत अभी भी उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों और उन लोगों के माध्यम से कायम है जो
उनके नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित हैं.
1 Comments
Nice
ReplyDelete